बाहुबली नेता डीपी यादव के बेटे विकास ने रचाई शादी, पैरोल पर आया है बाहर; 25 साल कैद की काट रहा सजा
बाहुबली नेता और पूर्व सांसद डीपी यादव के बेटे और नीतीश कटारा हत्याकांड में दोषी विकास यादव का विवाह शुक्रवार को गाजियाबाद के राजनगर स्थित आवास पर सम्पन्न हुआ. विवाह पूरी तरह आर्य समाज की वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुआ और इसमें केवल परिवार और करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए.
विकास यादव नीतीश कटारा हत्याकांड में सजा काट रहा है। फिलहाल विकास यादव अपनी बीमार मां से मिलने के लिए पैरोल पर बाहर है। बता दें कि हर्षिका ने शिकोहाबाद से स्नातक की पढ़ाई की है और अब वह एमसीए कर रही है। नीतीश कटारा हत्याकांड मामले में विकास यादव को दोषी पाया गया था, जिसके बाद उसे 25 साल कैद की सजा सुनाई गई थी।
जुलाई में हुई थी सगाई
साल 2002 के नीतीश कटारा हत्याकांड मामले में 25 साल के कारावास की सजा काट रहे दोषी विकास यादव ने शुक्रवार को एक सादे समारोह में हर्षिका यादव के साथ विवाह किया। बता दें कि विकास यादव (54) ने हर्षिका यादव (28) से गाजियाबाद के राजनगर स्थित अपने आवास पर परिवार के लोगों की उपस्थिति में विवाह किया। उनकी सगाई जुलाई में हुई थी। बता दें कि विकास यादव उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता डी. पी. यादव का बेटा है और उसे नीतीश कटारा हत्याकांड मामले में 25 साल कैद की सजा सुनाई गई थी।
जेल में बिता चुका 23 साल
दरअसल, जेल में 23 साल से ज्यादा समय बिता चुका विकास इन दिनों पैरोल पर बाहर है। विकास के चचेरे भाई विशाल यादव को भी कटारा के अपहरण और हत्या के जुर्म में सजा सुनाई गई थी। विकास अपनी बहन भारती यादव के कटारा के साथ कथित संबंधों के खिलाफ था और इसलिए उसने चचेरे भाई विशाल के साथ मिलकर नीतीश कटारा की हत्या कर दी थी। विकास यादव की पत्नी हर्षिका यादव ने शिकोहाबाद से स्नातक की पढ़ाई की है, तथा वह वर्तमान समय में एमसीए कर रही है। हर्षिका यादव के पिता उदयराज सिंह शिकोहाबाद में स्थित एक इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य हैं।