औरंगजेब एक हत्यारा था! सड़कों और किताबों से हटाया जाए उसका नाम

Update: 2019-12-01 12:37 GMT

शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अन्य सदस्यों ने रविवार को राजधानी दिल्ली के औरंगजेब लेन के साइन बोर्ड पर काला रंग लगा कर विरोध प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि मुगल बादशाह औरंगजेब का नाम देश की सड़कों और किताबों से हटाया जाए।


 शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि औरंगजेब लोगों के साथ जबरदस्ती कर धर्मांतरण की कोशिश करता था। गुरु तेग बहादुर ने उसके इन प्रयासों के खिलाफ अपने जीवन का बलिदान दे दिया



उन्होंने कहा कि औरंगजेब एक हत्यारा था और इसीलिए हम सड़कों और किताबों पर उसके नाम का विरोध करते हैं। सिरसा ने कहा कि सड़कों पर उसका नाम देखकर हमारी भावनाएं आहत होती हैं।

Similar News