केरल कांग्रेस की पोस्ट- B से बिहार और बीड़ी, विपक्ष हमलावर, मचा बवाल तो मांगी माफी
केरल कांग्रेस की एक विवादित पोस्ट ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. दरअसल, कांग्रेस ने अपनी पोस्ट में बिहार और बीड़ी के बीच तुलना की थी, जिसके बाद विपक्षी पार्टियां जमकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को बिहार और बिहारी का अपमान करने में मजा आता है. वहीं बिहार के मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने टीवी9 भारतवर्ष से खास बातचीत में कहा कि यह कांग्रेस के मानसिक दिवालियापन का सबसे बड़ा प्रतीक है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने चरित्र को कितना भी दबाने की कोशिश करे, लेकिन वह बाहर आ ही जाता है.
बिहार के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने केरल कांग्रेस की पोस्ट को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता बिहारी और बिहार को अपमानित करने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि केरल कांग्रेस ने जिस तरह की पोस्ट की है उससे साफ पता चलता है कि बिहार के लोगों का अपमान करना या बिहार को छोटा दिखाना कांग्रेस पार्टी का काम है. इसलिए कांग्रेस पार्टी ने ‘बी से बीड़ी और बी से बिहारी’ कहा. जायसवाल ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज बिहार की जनता पूछ रही है कि क्या कांग्रेस बिहारी की तुलना बीड़ी से करते हैं? उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इसे माफ नहीं कर सकती है. इस तरह की पोस्ट से कांग्रेस की मानसिकता सबके सामने आ गई. बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस का विवादित पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि पहले हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी की माता जी का अपमान किया गया और अब पूरे बिहार का अपमान किया गया है. इसके आगे उन्होंने लिखा कि कांग्रेस का असली चरित्र यही है, जो बार-बार देश के सामने उजागर हो रहा है.
केरल कांग्रेस ने मांगी माफी
हालांकि कांग्रेस की केरल इकाई ने उनके द्वारा की गई विवादित पोस्ट की माफी भी मांग ली है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस ने लिखा कि GST की दरों को लेकर मोदी के चुनावी हथकंडे पर हमारे कटाक्ष को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. इसके आगे कांग्रेस की केरल इकाई ने लिखा कि अगर किसी को इससे ठेस पहुंची है, तो हम माफी मांगते हैं.
सत्ता की पिछलग्गू है कांग्रेस
संतोष सुमन ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने कभी बिहार के लोगों को पसंद ही नहीं किया। वह कांग्रेस जो कभी बिहार में 30-35 साल पहले सत्ता में थी, वह कांग्रेस आज पिछलग्गू बनी हुई है. वह फिलहाल किसी पार्टी का पिछलग्गू बनी हुई है. वह चाहती ही नहीं है कि उसकी वहां सरकार बने वह वह सिर्फ एक तरफ से खाने में केरोसिन डाल देने का काम कर रही है.
बिहारियों से नफरत पुरानी है
संतोष सुमन ने दावा किया कि कांग्रेसियों की बिहार के लोगों से यह नफरत काफी पुरानी है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां राहुल गांधी अपना चेहरा चमकाने के लिए यात्रा कर रहे हैं और उनके पार्टी के लोग बीड़ी से तुलना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जरा सोचिए इससे निंदनीय बात क्या हो सकती है. यह 14 करोड़ बिहारियों का अपमान है. आप किसी नेता के ऊपर टिप्पणी कर सकते हैं, लेकिन किसी समाज या राज्य के ऊपर टिप्पणी नहीं कर सकते हैं.
बीड़ी पीना किसी का निजी मामला
संतोष सुमन ने कहा कि जहां तक बीड़ी पीने की बात है, यह किसी का निजी मामला है उसे आप किसी देश और राज्य से नहीं जोड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि आप गलत चीज को गलत बताओ; उसकी तुलना बिहार से नहीं कर सकते. बिहार में हम भी रहते हैं बहुत सारे लोग रहते हैं. हमने अपने जीवन में इस तरह की कोई चीज नहीं की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ये कैसा चरित्र है? एक तरफ बिहार के लोगों का वोट लेना चाहती हैं, लेकिन दूसरी तरफ बिहार को गाली देती है.
आंकड़ो पर निर्भर होगा उपमुख्यमंत्री
आगामी चुनाव को लेकर संतोष सुमन ने दावा किया कि जहां तक उपमुख्यमत्री पद की बात है, यह सब कुछ आंकड़ों पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा कि जीत के बाद के आंकड़े भी बहुत कुछ तय करते हैं. फिलहाल कल के अधिवेशन में बहुत सारे लोगों की राय थी कि हमारे कार्यकर्ता चाहते हैं कि ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ा जाए. हमारी पार्टी ज्यादा सीटों पर लड़े, इसके लिए हम लोग तैयारी भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक सीटों की बात है, अभी तक इसपर सहयोगी दलों से विशेष चर्चा नहीं हुई है.
बिहार का अपमान करने में आता है मजा: नित्यानंद राय
बिहार के बीजेपी सांसद नित्यानंद राय ने भी विवादित पोस्ट को लेकर कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि देश भर के कांग्रेस नेता और बिहार में सभी आरजेडी नेता बिहारियों का अपमान करने में आनंद लेते हैं. उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों के नेताओं को बिहारियों और बिहारी गौरव को अपमानित करने में गर्व महसूस होता है. राय ने कहा कि बिहार की जनता ऐसे सभी लोगों को सबक सिखाएगी जो बिहारियों और उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंचाते हैं. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे इस बारे में क्या कहेंगे, वे ही हैं जो उनसे यह सब कहलवाते हैं.
दरअसल, कांग्रेस की केरल इकाई ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर GST को लेकर बीजेपी का मजाक उड़ाते हुए एक पोस्ट शेयर की थी. पोस्ट में लिखा गया कि बीड़ी और बिहार दोनों बी से शुरू होते हैं. अब इन्हें पाप नहीं माना जा सकता. जिसके बाद कांग्रेस ने सिगरेट, बीड़ी और तम्बाकू के GST में हुए बदलाव की एक चार्ट लिस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट के बाद राजनीतिक हलचल मच गई. बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियां इसको लेकर कांग्रेस पर निशाना साधने लगी थीं.हालांकि पोस्ट को थोड़े ही देर बाद सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया गया था.