सुमित यादव की रिपोर्ट
उन्नाव : पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के योग प्रचारक प्रकल्प के तत्वाधान में ग्राम - दुर्जनखेड़ा पोस्ट- कोरारीकला तह व जनपद - उन्नाव में पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन कियागया इस शिविर के आयोजक आदरणीय देवीचरण जी हैं। ये योग शिविर प्रातः 05:30 से 07 बजे तक संचालित होती है तथा शाम को 06 से 08 बजे शाम तक संचालित होती है।पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से आये श्रीमान रामआसरे जी के द्वारा प्रातः योग आसान मंडूक आसान , शशकासन, वक्रासन , मर्कटासन , पवनमुक्तासन ,ताड़ासन , त्रिकोणासन ,आदि आसान व कुछ प्राणायाम भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाति , उज्जायी अनुलोम विलोम , भ्रामरी आदि प्राणायाम का अभ्यास कराया जा रहा है साथ में सूक्ष्म व्यायाम तथा शाम को आरोग्य सभा में घरेलू उपचार , स्वदेशी आदि के बारे में बताया जाता है ये शिविर दिनाँक 01/12/2019 से चल रहा है 05/12/2019 को इस शिविर की हवन के साथ समापन किया जाएगा।सभी ग्रामवासी इस शिविर में पूरे उत्साह के साथ भाग ले रहे है।पतंजलि योगपीठ योगपीठ हरिद्वार से आये आचार्य जी ने बताया कि 'योग हमें योग्य बनाता' , कर्म में कुशलता ही योग है। मुख्य रूप से सुमित यादव,शेर बहादुर,आशीष कुमार,देवीचरण, रोहित कुमार, अंकित यादव,नेहा, वंदना,मानसी आदि उपस्थित रहे।आयोजन भूपेंद्र यादव ने सभी का आभार ब्यक्त किया।