शादी समारोह में शामिल होने आए 2 युवकों की गोली मारकर हत्या

Update: 2019-12-01 05:42 GMT

गाजियाबाद. गाजियाबाद (Ghaziabad) के इंदिरापुरम इलाके में रविवार देर रात डबल मर्डर (Double Murder) से सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबित वैशाली सेक्टर- 2 में एक शादी समारोह में शामिल होने आए दो युवकों गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची इंदिरापुरम पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और आरोपियों की तलाश कर रही है. एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के मुताबिक तीन लोग नशे में आये जिसमे से एक बदमाश ने गोली मारकर दो की हत्या कर दी. जांच की जा रही है.

घटना इंदिरापुरम थाने के वैशाली इलाके की है. बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा के धरमपुरा के रहने वाले विक्रम और दिल्ली के रहने वाले आनंद और उनका एक साथी वैशाली सेक्टर 2 के अंब्रोसिया पैलेस में किसी परिचित की मेहंदी रस्म और डीजे नाइट में शामिल होने के लिए आए थे. तीनों एक ही टेबल पर बैठकर खाना खाया और तीनों होटल से एक साथ बाहर निकल गए. होटल के बाहर तीनों युवकों में आपस में किसी बात को लेकर बहस हो गई जिसके बाद आरोपी ने आनंद और विक्रम पर गोलियां चला दी.

फायरिंग होते हुए क्षेत्र में सनसनी फैल गई इस दौरान आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. लोगों ने दोनों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में लग रहा है कि सभी एक साथ आये और संभवतः किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके चलते तीसरे व्यक्ति ने इन दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी. एसएसपी के मुताबिक तफ्तीश की जा रही है. साथ ही मैरिज होम में लगे सीसीटीवी फुटेज के कब्जे में लिया गया है.

Similar News