विमान के टॉयलेट में बच्चे को दिया जन्म, लखनऊ में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Update: 2019-12-01 03:45 GMT

लखनऊ,  । विमान से लखनऊ आ रही एक महिला को बीच सफर प्रसव पीड़ा हो गई। विमान की इमरजेंसी लैंडिंग लखनऊ में कराई गई। इस बीच महिला ने विमान के टॉयलेट में बच्चे को जन्म दिया।

यूपी के बलरामपुर के तुलसीपुर के रहने वाले कमरुद्दीन शाह अपनी पत्नी के साथ उमरा करने मक्का मदीना गए थे। वह विमान से शनिवार को लखनऊ आ रहे थे। उनकी पत्नी को फ्लाइट में लेबर पेन हुआ। पत्नी तुरंत टॉयलेट में गई। इसकी सूचना फ्लाइट के क्रू मेंबर्स को दी गई। पायलट ने लखनऊ एटीसी को इसकी जानकारी दी। विमान की लैंडिंग हिट ही अपोलो मेडिक्स अस्पताल के डॉक्टर उमाकांत, डॉक्टर समायरा अली और अभिनव भीतर पहुंचे। उन्होंने टॉयलेट के अंदर बच्चे की डिलीवरी कराई। डिलीवरी के बाद मां और बच्चे को एंबुलेंस के जरिए अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल के इमरजेंसी में पहुंचाया गया।

Similar News