एसडीएम ने गड्ढों पर अवैध कब्जे की करी जांच

Update: 2019-11-30 12:13 GMT

मुरादाबाद बिलारी। क्षेत्र के गांव स्योंडारा स्थित गाटा संख्या 1391 में रखवा 0.57 में स्थित गड्ढों पर अवैध कब्जे की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच के लिए एसडीएम तहसील टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो मौके पर अवैध कब्जे नहीं पाए गए।

शनिवार को दोपहर के समय एसडीएम बृजेश कुमार त्रिपाठी ने नायब तहसीलदार . डॉक्टर अरुण अग्रवाल के नेतृत्व में आरआई स्योंडारा एसएम अहमद और आरआई रतनपुर कलां तस्लीम अहमद, लेखपाल तफसीर खां के साथ मौके पर अवैध कब्जे की जांच करने के लिए पहुंचे। उन्हें गांव के शहादत खां और भूरा आदि ने शिकायती पत्र देकर कहा था कि गांव में गड्ढों पर अवैध कब्जा किया गया है। जिसकी जांच होना अत्यंत जरूरी है। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने जांच में पाया कि गड्ढों पर अवैध कब्जा नहीं हैं।..

..... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News