स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने जिला अस्पताल के CMS पर लगाया अभद्रता का आरोप, DM से की इच्छामृत्यु की मांग
सीतापुर, । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने जिलाधिकारी से इच्छा मृत्यु की मांग की है। हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर वह धरने पर बैठे हैं। बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व वह जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे। इस दौरान सीएमएस ने अभद्रता की। जिसके चलते उनकी तबीयत और अधिक बिगड़ गई। सामाजिक संगठनों ने मामले की शिकायत जिले अधिकारियों से की। कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने डीएम से इच्छा मृत्यु की मांग की है।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिव नारायण शर्मा दो दिन पूर्व जिला अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे थे। पीडि़त के मुताबिक, इस दौरान सीएमएस ने उनके साथ अभद्रता की। जिसके चलते उनकी तबीयत और अधिक बिगड़ गई। जानकारी होने पर सामाजिक संगठनों ने मामले की शिकायत जिले अधिकारियों से की। सीएमएस की कार्यशैली पर विरोध जताते हुए शुक्रवार को कई संगठन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान ने शिव नारायण शर्मा नेे डीएम से इच्छा मृत्यु की मांग की और संगठनों के साथ धरने पर बैठ गए। आरोप है कि तबीयत खराब थी और जब सीएमएस के पास पहुंचे तो उन्होंने ओपीडी में जाकर दिखाने को कहा। ओपीडी में पहुंचने पर कहा गया कि लाइन में लग कर आओ। घंटों इधर से उधर चक्कर लगवाते रहे और इलाज नहीं मिला। धरना पर बैठे संगठन सीएमएस पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
अभद्रता का आरोप गलत: सीएमएस
इधर, सीएमएस अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि अभद्रता का आरोप गलत है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को बुखार की शिकायत की थी। इस पर उन्हें फिजीशियन से इलाज कराने की सलाह दी गई थी।
क्या कहते हें डीएम ?
डीएम अखिलेश तिवारी का कहना है कि इस मामले में जांच कराई जाएगी। इसके बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी खुद इलाज कराने के लिए गए थे। उन्हीं को असुविधा हुई थी।