दूध में पानी मिलाकर 81 बच्चों में बांटने के मामले में अखिलेश ने कसा तंज, दिखावटी भाजपा सरकार...मिलावटी पोषण-आहार
मिड डे मील में एक लीटर दूध में पानी मिलाकर 81 बच्चों को बांटने पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षामित्र को बर्खास्त कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि एसडीआई के खिलाफ रिपोर्ट मिलते ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, मामले पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दिखावटी भाजपा सरकार, मिलावटी पोषण-आहार!
दिखावटी भाजपा सरकार
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 29, 2019
मिलावटी पोषण-आहार! pic.twitter.com/jZkbT380kj
सोनभद्र जिले के चोपन ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय में एक लीटर दूध में पानी मिलाकर 81 बच्चों में बांटने का मामला प्रकाश में आया है जिस पर कार्रवाई की गई है।
दरअसल, परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए सरकार की ओर से मिड डे मील कार्यक्रम शुरू किया गया है। कक्षा एक से आठ तक के परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए सरकार की ओर से मिड डे मील कार्यक्रम शुरू किया गया है।
यूपी के मिडडे मील योजना में एक और क्रांतिकारी मामला इन दिनों चर्चा में हैं।
— आदित्य तिवारी (@adityatiwaree) November 29, 2019
एक लीटर दूध में 81 बच्चों को दूध पिलाने का आया मामला,वीडियो हुआ वायरल
यह कारनामा सोनभद्र जिले का हैं,सीएम योगी ने मामले शिक्षा मंत्री को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। pic.twitter.com/AKkFv9psB9