प्रगतिशील समाजवादी पार्टीका राष्ट्रीय युवा सम्मेलन 8 दिसंबर को

Update: 2019-11-29 10:10 GMT

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में पार्टी संगठन की समीक्षा, युवाओं को पदों के दायित्व देने, युवजन सभा का राष्ट्रीय स्तर पे गठन करने, फेरबदल हेतु जिलाध्यक्ष / महानगर अध्यक्षो के नामो पे विचार करने के लिए ८ दिसंबर दिन रविवार को प्रातः 10 बजे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कार्यालय 6-लाल बहादुर शास्त्री मार्ग लखनऊ में राष्ट्रीय युवा सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है...

उत्तर प्रदेश एवम देश से जो भी युवा नवीन ऊर्जा, जिम्मेदारी और पद/ दायित्व के सक्रिय रूप काम करना चाहता है वह अपनी टीम के साथ पहुंचने का कष्ट करें...देश भर में समस्त जिला एवम महानगर अध्यक्ष, समस्त प्रदेशाध्यक्ष, राज्यकार्यकरिणी के पदाधिकारियों से भी अनुरोध है कि 8 दिसंबर को पूर्व में किये गए अपने कार्यो के विवरण और भविष्य के प्लान के साथ पार्टी दफ्तर पे पधारे...संगठन में निष्क्रियता का कोई स्थान नही है

Similar News