महाराष्ट्र में सरकार बनने पर झूमे शिव सैनिक और सपाई

Update: 2019-11-29 07:15 GMT

बिलारी। महाराष्ट्र में शिवसेना गठबंधन की सरकार बनने पर बिलारी में शिवसैनिकों और सपाइयों में हर्ष की लहर दौड़ गई, सभासद देवेश शर्मा के कार्यालय में एक बैठक हुई जिसमें सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि महाराष्ट्र प्रकरण के बाद भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और यही इतिहास अब पूरे भारत में दोहराया जाना है क्योंकि भाजपा की करतूत जनता समझ चुकी है। शिव सेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे के चित्र के समक्ष नारेबाजी की गई और कहा कि उन्होंने जो पौधा रोपा था वह धीरे-धीरे वटवृक्ष बन रहा है। देवेश शर्मा, चेतन चौधरी, बिट्टू सक्सेना, शमीम अहमद सैफी, रोहित त्रिपाठी आदि ने विचार रखे।.

... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News