काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव परिणाम जारी, अध्यक्ष पद पर समाजवादी छात्रसभा का कब्‍जा

Update: 2019-11-28 14:23 GMT

वाराणसी,  । महात्‍मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया सुबह से ही शुरू हो गई। हालांकि मतदाताओं का हुजूम दोपहर में ही उमड़ा और मतदाता छात्र छात्राओं को सघन जांच के बाद ही मतदान के लिए भेजा गया। परिसर में सुबह से ही मतदान को लेकर गहमागहमी बनी रही और भारी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच चुनाव प्रचार का दौर भी परिसर के अासपास चलता रहा। पर्चियों, पोस्‍टर और बैनर से लेकर पंफलेट और अनुनय विनय और मनुहार का जो दौर चला वह दोपहर बाद तक जारी रहा। वहीं दोपहर बाद चुनाव परिणाम जारी हुआ और कुलपति ने छात्रसंघ पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाई।

संदीप कुमार यादव चुने गए छात्रसंघ अध्यक्ष

देर शाम महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनाव की मतगणना के बाद गुरुवार को अध्यक्ष समेत आठ 11 पदों पर उम्मीदवार निर्वाचित हो गए। पूरे दिन गहमा-गहमी के बीच सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। मतगणना होने तक छात्रगुट आपस में नोक-झोंक करते रहे। छात्रसंघ के अध्यक्ष पद पर समाजवादी छात्रसभा के उम्मीदवार संदीप कुमार यादव तो उपाध्यक्ष पद पर किशन सिंह निर्वाचित हुए। इसके अलावा ऋषभ पांडेय महामंत्री, अमित कुमार पुस्तकालय मंत्री, संकाय प्रतिनिधि के पदों पर मानविकी से प्रशांत दीक्षित, समाज कार्य से आशुतोष चौबे, समाज विज्ञान से पूजा चौरसिया, विज्ञान और प्रौद्योगिकी से सुमित यादव, वाणिज्य व प्रबंध शाखा से निर्विरोध चंदन सागर सिंह, विधि से निर्विरोध हर्ष कुमार सिंह व शिक्षा संकाय से संजय प्रताप सिंह चुने गए हैं।

भारी सुरक्षा की मौजूदगी में चुनाव

वहीं चुनाव को लेकर दो पक्षों में पूर्व में हुई झड़‍प की वजह से सुबह से ही परिसर और परिसर के आसपास सुरक्षा को लेकर पुलिस बल मुस्‍तैद रहा। काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव में परिसर में सुबह से ही गहमागहमी बनी रही। प्रत्‍याशी और समर्थक अपने पक्ष में सुबह से ही टेंपो हाई करते नजर आए तो दूसरी ओर परिसर में आने वाले मतदाताओं से हाथ जोड़कर अनुनय विनय और मनुहार का भी दौर चला। भारी सुरक्षा के बीच विवि परिसर में प्राक्‍टोरियल बोर्ड की सक्रियता से भी सुरक्षा व्‍यवस्‍था और पूरे चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखी जा रही थी। हालांकि इसके बीच भी कई बार विवाद की नौबत आई। 

Similar News