रोडवेज बस अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे घुसी - छह घायल

Update: 2019-11-28 11:49 GMT

मुरादाबाद बिलारी। क्षेत्र के गांव फत्तेपुर नत्था के पास मुरादाबाद से चंदौसी की दिशा की ओर जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ट्रक के पीछे जा घुसी। जिसमें 6 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई और अन्य सवारियों के मामूली चोटें आई।

गुरुवार को दोपहर के बाद तकरीबन 3:00 बजे की समय मुरादाबाद से चंदौसी की ओर जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस चालक ने इब्राहीमपुर टोल प्लाजा से कुछ दूर पहले ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बस में बैठे अनेक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें पास के ही गांव रुस्तम नगर सहसपुर निवासी मोहम्मद नदीम अब्बासी और मोहम्मद जावेद मौके पर खड़े थे। उन्होंने अपनी बाइक खड़ी कर घायलों को आनन-फानन में बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस और मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलारी पहुंचाया। घायलों में लक्ष्मी पत्नी हरि सिंह निवासी बाजपुर अपने परिवार के साथ धनारी के गांव भिरावटी शादी में जा रहे थीं। इसी दौरान उनकी बेटी पूनम और बेटा बबलू आगे बैठे हुए थे जो गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में बैठे भानु प्रताप जो आईटीआई मुरादाबाद में है, गंभीर घायल। पारुल पुत्री श्याम बिहारी निवासी चंदौसी एक वर्षीय पुत्र आरव के साथ गंभीर घायल हो गई। इसके अलावा अनेक यात्री भी मामूली चोट के साथ घायल हो चुके हैं, लेकिन उक्त छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनको सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। घटना के बाद घायलों का हाल-चाल जानने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ला और कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी अपनी टीम के साथ सीएचसी पहुंचे। जहां उन्होंने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल को रेफर करा दिया।........ रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News