जौनपुर से प्रयागराज जा रही बस पलटने से पांच यात्री घायल

Update: 2019-11-28 10:32 GMT

जौनपुर,  । शाहगंज से प्रयागराज जा रही एक बस पूरा गंभीर शाह नई दिल्ली में लगभग 6 फीट गहरी खाई में उतर जाने के कारण पांच यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को बस से निकाला और अस्‍पताल इलाज के लिए भेजा।

शाम लगभग चार बजे प्रयागराज से इलाहाबाद जा रही बस बदलापुर में सवारी लेने के बाद आगे बढ़ी तो पूरा गंभीर शाह नई दिल्ली में सड़क से लगभग छ: फीट गहरी खाई में उतर गयी। इस घटना से यात्रियों में कोहराम मच गया। इस दुर्घटना से पूरे रंभा रायबरेली जनपद निवासी परिचालक गौरी शंकर, सुजानगंज थाना क्षेत्र के बसरही निवासी एमएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा आस्था तिवारी, बर्जी निवासी स्वाति सिंह, महाराजगंज थाना क्षेत्र के अमारी निवासी अलका सिंह, डेल्हूपुर निवासी शिवम मौर्या घायल हो गए।

मौके पर पहुंचे एबीएस चौकी प्रभारी सदानंद सिंह एवं ग्रामीणों ने घायलों को बस से बाहर निकाला। अधिकतर यात्री प्राइवेट चिकित्सालय में इलाज करा कर अपने गंतव्य को निकल गए। इस बस में छात्र भी सवार थे, वहीं घायल छात्रों की जानकारी होने के बाद अभिभावक अपने बच्चों को घर ले गए। 

Similar News