पति की शिकायत करने गई महिला को पुलिस ने थाने में पीटा, कोतवाली में हंगामा

Update: 2019-11-28 06:05 GMT

देवरिया,  । देवरिया के सलेमपुर कोतवाली के पुलिस कर्मियों पर महिला की पिटाई करने का आरोप लगाकर लोगों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही कोतवाली गेट पर मुख्य मार्ग जाम कर दिया। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सड़क से लोगों को हटा दिया, लेकिन घंटों कोतवाली गेट पर हंगामा चलता रहा। सीओ के जांच कर कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए।

मारपीट की शिकायत करने गए थे कोतवाली

उप नगर के सलाहाबाद निवासी धनंजय वर्मा व उसकी पत्नी सुषमा में विवाद चल रहा था। गुरुवार की सुबह धनंजय व सुषमा के बीच विवाद हो गया। इसके बाद सुषमा अपनी मां द्रौपती, भाई सुमित कुमार को बुला ली। इसके बाद धनंजय व सुषमा के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद दोनों कोतवाली में पहुंचे।

पति के इशारे पर पुलिस ने पीटा

सुषमा का आरोप है कि कोतवाली में पुलिस कर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी। यह कार्रवाई पुलिस ने उसके पति के इशारे पर किया। उसे, उसके भाई व मां को भी पुलिस कर्मियों ने पीट दिया। इसके बाद सुषमा अपने मायके पक्ष के लोगों को लेकर कोतवाली गेट पर मुख्य मार्ग जाम कर दिया और हंगामा करने लगी। कोतवाली पुलिस ने किसी तरह सड़क से सभी को वहां से हटाया।

पुलिस ने आरोपों को नकारा

कोतवाल अनिल पांडेय ने कहा कि पति पत्‍नी के बीच विवाद हुआ था। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया। इस बीच उसकी पत्नी अपने मायके पक्ष के लोगों के साथ आई और कोतवाली में ही अपने पति के साथ मारपीट करने लगी। पुलिस कर्मियों ने महिलाओं को किसी तरह कोतवाली से बाहर किया। पुलिस पर पिटाई करने का आरोप बेबुनियाद है।

Similar News