कश्मीर से कन्याकुमारी के लिए चल रही पर्यावरण जागरूकता अभियान शहीद सम्मान यात्रा
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती एवं उनके परम शिष्य विनोबा भावे की 125वीं जयंती के अवसर पर विधि सम्मत एवं गांधियन संस्थाओ द्वारा अधिकृत मेरे प्रायोजन, संयोजन एवं नेतृत्व में कश्मीर से कन्याकुमारी के लिए चल रही पर्यावरण जागरूकता अभियान शहीद सम्मान यात्रा के दौरान तेलंगाना में चिड़िया का घोसला ।
यह मेरी 21वीं सायकिल यात्रा है । यात्राओं की शुरुआत 2005 में हुई । इस सायकिल यात्रा में 60 सायकिलिस्ट रहे । जो तमिलनाडु से शुरू होकर कर्नाटक, आंध्र प्रदेश होते हुए महाराष्ट्र में समाप्त हुई । इसके बाद यह सिलसिला चल निकला । महाराष्ट्र में 9 साइकिल व पदयात्राएं की । उत्तर प्रदेश में भी 11 पदयात्राएं व सायकिल यात्राएं की । जिसमें से चार यात्राएं बुंदेलखंड में हुई । सभी यात्राओं का विषय पर्यावरण, शहीद सम्मान व विश्व शांति रहा । सभी यात्राएं राष्ट्र और विश्व कल्याण पर समर्पित रही ।
पर्यावरण जागरूकता अभियान शहीद सम्मान सायकिल यात्रा के दूसरे चरण में यह यात्रा 15 राज्यों की राजधानियों से गुजरेगी और करीब 8 हजार किलोमीटर से अधिक दूरी तय करेगी । यह पोस्ट लिखे जाने तक यह यात्रा 3895 किलोमीटर दूरी तय चुकी है ।
प्रोफेसर डॉ योगेंद्र यादव
पर्यावरण विद, भाषा विद, विश्लेषक, ऐक्टिविस्ट, पत्रकार व नेचरोपैथ ।