मुरादाबाद बिलारी।तीसरी सरकार अभियान के अंतर्गत ग्राम अर्जुनपुर, थांवला व रामनगर गंगपुर आदि में आयोजित ग्राम संसदों में प्रतिभागियों ने सत्ता विकेंद्रीकरण हेतु वार्ड समितियों को अधिकार संपन्न बनाने, भ्रष्टाचार के ख़ात्मे हेतु सामाजिक अंकेक्षण को मजबूत करने तथा जिला संभल और मुरादाबाद में त्रिस्तरीय पंचायतों का चुनाव पूर्व परिसीमन करने सहित कई मांगे सर्वसम्मति से पारित कीं।
क्षेत्र के ग्राम अर्जुनपुर में आयोजित 'ग्राम संसद' को संबोधित करते हुए स्थानीय जिला पंचायत व जिला योजना समिति मुरादाबाद के सदस्य मोहम्मद उस्मान एडवोकेट में कहा जब तक त्रिस्तरीय पंचायतों को संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में वर्णित 29 विषयों से संबंधित समस्त अधिकार व दायित्व पूरी तरह नहीं सौंपे जाएंगे तब तक गांधी जी के ग्राम स्वराज का सपना साकार होना असंभव है। उन्होंने ये भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को पंचायतों के बारे में गठित विभिन्न आयोगों और समितियों की सभी सिफारिशों को अक्षरशः स्वीकार करके पंचायतों को कोष, कार्य एवं कर्मी (Fund, Function &Functionaries) की उपलब्धता सुनिश्चित कराना नितांत आवश्यक है।
इस अवसर पर विशेष रुप से ग्राम सैफपुर, बरौली, कसोरा, झरियाई, खासेपुर, उमरा, कुआखेड़ा आदि से भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने पंचायतों में शामिल छोटे-छोटे मजरों का विकास कार्यों में उपेक्षित रहने का मुद्दा भी ज़ोरशोर से उठाया।इस ग्राम संसद में जिला, ब्लाक व ग्राम स्तर पर वार्ड समितियों को वैधानिक रूप से अधिकार संपन्न बनाने, व्यय व जांच मामले में सामाजिक अंकेक्षण की अनिवार्यता करने तथा आगामी पंचायत चुनाव 2020 से पूर्व जिला मुरादाबाद व संभल की त्रिस्तरीय पंचायतों का परिसीमन कार्य विसंगति विहीन कराने सहित कई प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किए गया।
इससे पूर्व ग्राम रामनगर गंगपुर, एवं थामला किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के प्रांगण में भी ग्राम संसदों का आयोजन कर आगामी पंचायत चुनावों में अच्छे, योग्य एवं ईमानदार ग्रामीण नेतृत्व को उभारने का संकल्प पंचायती राज व्यवस्था की मजबूती और सार्थकता हेतु लिया गया।इन ग्राम संसदों में मुख्य रूप से सरफराज पाशा, सईद अहमद, शेर सिंह मीणा, तेज प्रताप मीणा, विजेंद्र सिंह यादव, मोहम्मद अनीस, रामफल सिंह यादव, मोहम्मद अरशद और बाबू सिंह यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।...... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद