लखनऊ, । ऐशबाग करेहटा में सोमवार तड़के अज्ञात चोरों ने राजकीय मुद्रणालय के कर्मचारी राकेश कुमार के घर से नकदी व जेवरात पार कर दिए। राकेश तड़के मार्निंग वॉक पर निकले थे। घर के भीतर उनकी पत्नी सविता बेटे के साथ सो रही थीं।
पीडि़त के मुताबिक, अक्सर वह दरवाजे पर बाहर से ताला लगाकर टहलने चले जाते थे। सोमवार सुबह जब वह टहलकर लौटे तो दरवाजे का ताला गायब मिला। इसपर उन्होंने पत्नी से ताला के बारे में पूछा तो सविता ने जानकारी से इन्कार कर दिया।
संदेह होने पर पीडि़त परिवार ने स्टोर रूम में जाकर देखा तो अलमारी का लॉकर टूटा मिला। छानबीन करने पर पता चला कि चोरों ने दोनों अलमारी के लॉकर तोड़कर करीब 13 लाख के जेवर और तीन लाख की नकदी चोरी कर ले गए हैं।
पीडि़त के मुताबिक चोरों ने तीन दिन पहले ही पड़ोसी बीआर शुक्ला के घर में भी तड़के चोरी की थी। राकेश ने बाजारखाला कोतवाली में एफआइआर दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद से छानबीन की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा।