होटल में शिवेसना, NCP और कांग्रेस के 162 विधायकों की होगी परेड, देखें Video

Update: 2019-11-25 13:49 GMT

मुंबई,  । शिवसेना के सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि हम सभी साथ हैं। होटल ग्रैंड हयात में आज शाम 7 बजे हमारे 162 विधायकों को पहली बार एक साथ देखिए। आइये आप भी देखिए। संजय राउत ने अपने टि्वट को महाराष्ट्र के राज्‍यपाल को भी टैग किया है। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान सभी विधायकों का एक साथ फोटो सेशन भी होगा। इस मौके पर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और सुप्रिया सुले ग्रैंड होटल हयात पहुंच चुके हैं।सबसे पहले शिवसेना के विधायक बसों में सवार होकर ग्रैंड हयात होटल पहुंचे। कांग्रेस नेता अशोक चाह्वाण, बाला साहब थारोट होटल में मौजूद हैं। 


राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने गवर्नर को यह संदेश देने के लिए विधायकों की परेड कराने का प्लान बनाया है कि भाजपा के विश्वास मत प्रस्ताव में असफल रहने पर उन्हें सरकार गठन के लिए बुलाया जाना चाहिए।

शुक्रवार को कांग्रेस और शिवसेना के बैठक के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने घोषणा की थी कि महाराष्‍ट्र विधानसभा में उद्धव ठाकरे हमारे नेता होंगे। इसके ठीक बाद शनिवार सुबह को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्‍यमंत्री और एनसीपी नेता अजीत पवार ने उप मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली।

इसके तुरंत बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि भाजपा को सरकार बनाने का समर्थन अजीत पवार का समर्थन निजी तौर पर है। हम शिवसेना और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। इसके बाद से लगातार अजीत पवार को मनाने की कोशिश की जा रही हैं। हालांकि अब तक उन्होंने एनसीपी कैंप में वापसी की बात नहीं की है।

Similar News