तहसीलदार ने ग्राम समाज की भूमि से हटवाया कब्जा

Update: 2019-11-25 13:34 GMT

मुरादाबाद बिलारी। तहसीलदार प्रभा सिंह ने बिलारी तहसील क्षेत्र के गांव हमजापुर में ग्राम समाज की भूमि खाद के गड्ढों से अवैध कब्जा हटवाया। इसके अलावा बिलारी के ही गांव सफीलपुर गांव से नाली के विवाद को निपटा कर अवैध कब्जे को हटवाया।

सोमवार को तहसील क्षेत्र के गांव सफीलपुर में एक किसान ने गांव से जाने वाली सार्वजनिक नाली की जगह को काटकर अपने खेत में मिला लिया। ग्रामीणों ने अनेक बार इसकी शिकायत प्रशासन से की बाद में यह विवाद न्यायालय में चला गया।

सोमवार को न्यायालय के आदेश के अनुपालन में तहसीलदार प्रभा सिंह ने सफीलपुर गांव जाकर विवादित नाली की जगह की नाप तोल कराई तो पता चला कि किसान ने नाली की जगह पर अवैध कब्जा कर लिया है। इसी के चलते तहसीलदार प्रभा सिंह ने किसान द्वारा किया गया अवैध कब्जा हटवाया और दोबारा ऐसी हरकत ना करने का निर्देश दिया। वहीं बिलारी के गांव हमजापुर में भी पहुंचने के बाद उन्होंने ग्राम समाज की भूमि खाद के गड्ढों से अवैध कब्जे को हटवा कर कब्जा मुक्त कराया, साथ ही ग्रामीणों को हिदायत दी। पूरे अभियान से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।

रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News