अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई एक की मौत

Update: 2019-11-25 13:33 GMT

मुरादाबाद बिलारी। क्षेत्र के गांव मोहम्मद हयातपुर उर्फ खोखड़ा के पास दो युवक तेज रफ्तार बाइक से जा रहे थे। इसी बीच उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। आनन-फानन में डायल हंड्रेड पुलिस घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से बिलारी सीएचसी लाई। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सोमवार की दोपहर के समय थाना मैनाठेर के गांव सराय सिकंदरपुर निवासी सत्यभान सिंह अपने पड़ोसी एमपी सिंह के साथ गांव जा रहा था। बाइक की रफ्तार तेज थी, जैसे ही बाइक खोखड़ा गांव क्रॉस कर रही थी। उसके बाद तुरंत मोड़ आने पर बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ में जा टकराई। सत्यभान सिंह ने हेलमेट पहना था लेकिन हेलमेट चकनाचूर हो गया और हेड इंजरी होकर उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलारी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सत्यभान सिंह को देखते ही मृत घोषित कर दिया जबकि एमपी सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। पुलिस ने सत्यभान सिंह के मोबाइल की मदद लेकर परिजनों को सूचना दी। बाद में शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।.....

.. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News