हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करने जा रहे लोगों पर जमकर पथराव

Update: 2019-10-01 09:35 GMT

बिजनौर जिले में गांव बिश्नोई वाला के बाहर कृत्तोनंगली मार्ग पर नहर स्थित मंदिर पर हनुमान जी की नई मूर्ति स्थापित करने जा रहे लोगों पर दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया। इसमें सात लोग घायल हो गए। वहीं सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार व सीओ नगीना अर्चना सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं। इस दौरान पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत किया। वहीं तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

ये था मामला

बता दें कि यहां तीन माह पूर्व असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर दिया गया था। वहीं मंगलवार को गांव विश्नोई वाला के लोग नई मूर्ति को स्थापित करने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में दूसरे समुदाय के लोगों ने जमकर पथराव कर दिया। इसमें सात लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं सीओ नगीना अर्चना सिंह का कहना है कि अभी पथराव करने वाले लोगों की पहचान कराई जा रही है। आरोपियों को पकड़ने के बाद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Similar News