गोरखपुर में बवाल : AAP नेता की मौत के बाद कार्यकर्ता उग्र, पुलिस से झड़प में SHO घायल

Update: 2025-08-26 14:06 GMT


गोरखपुर।

गोरखनाथ क्षेत्र सोमवार को उस समय तनावग्रस्त हो गया जब आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता कुंज बिहारी निषाद की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि कुंज बिहारी बकाया रकम लेने अभिषेक पांडेय के पास गए थे, जहाँ अभिषेक और उसके साथियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

इधर, जैसे ही पोस्टमार्टम के बाद शव को ले जाया जा रहा था, AAP कार्यकर्ता भड़क गए और पुलिस से उनकी तीखी झड़प हो गई। इस दौरान हालात बेकाबू होते देख धक्का-मुक्की हुई और SHO शशिभूषण राय का सिर फट गया। अचानक बिगड़े हालात पर काबू पाने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल बुला लिया गया।

घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है और प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।

Similar News