बरेली में युवती से छेड़खानी के आरोपियों ने मांगी माफी, बोले “हमें माफ कर दो बहनों, गलती हो गई”

Update: 2025-08-27 09:33 GMT


बरेली : कैंट थाना क्षेत्र में एक युवती का पीछा कर उससे छेड़खानी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे हाथ जोड़कर अपने किए पर पछतावा जताते हुए माफी मांगते दिखाई दे रहे हैं।

दोनों आरोपियों का कहना है कि उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई और वे दोबारा ऐसी हरकत कभी नहीं करेंगे। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

मामला कैसे सामने आया?

कैंट क्षेत्र की एक युवती के पिता ने थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि उनकी पुत्री से बाइक सवार दो युवक पीछा करते हुए छेड़खानी कर रहे हैं। घटना से आहत पीड़िता और उसके परिवार ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो विशेष टीमों का गठन किया।

बाइक से पीछा कर की थी हरकत

पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी बदायूं जनपद के वजीरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनके नाम आसिफ और शोएब बताए गए हैं। दोनों युवक बाइक से युवती का पीछा कर रहे थे और रास्ते में उससे छेड़खानी करने लगे। पुलिस ने बाइक को ट्रेस कर आरोपियों की लोकेशन निकाली और फिर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस कार्रवाई और बरामदगी

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली। दोनों आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया और हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए कहा – “साहब हमसे गलती हो गई, अब ऐसी गलती कभी नहीं करेंगे। सभी लड़कियां हमारी बहन जैसी हैं। हमें माफ कर दो बहनों…”

जेल भेजे गए आरोपी

सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। एसएसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ और आवश्यक कार्यवाही पूरी होने के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

समाज के लिए सबक

इस घटना ने एक बार फिर समाज में संदेश दिया है कि महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पीड़िता और उसके परिवार को न्याय मिला और अन्य लोगों को भी चेतावनी मिली कि इस तरह की हरकत का अंजाम जेल की सलाखों के पीछे ही होगा।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार के मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी महिला या लड़की से छेड़खानी, उत्पीड़न या दुर्व्यवहार करने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।

Similar News