पंचायत चुनाव से पहले अखिलेश यादव की बड़ी कार्रवाई, सभी जिला और विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों को हटाया
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने सभी जिलों व विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों को हटा दिया है।
सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि तत्काल प्रभाव से सभी संबंधित प्रभारियों को हटाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सपा के सूत्रों के अनुसार पार्टी ने पंचायत चुनाव व वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह फैसला लिया है।
उन्होंने कहा, पार्टी की कोशिश है कि पंचायत चुनाव को लेकर नए सिरे से सभी जिलों व विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों की नियुक्ति की जाएगी। पार्टी ने अंदरखाने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। नए प्रभारियों की तैनाती में पार्टी पीडीए (पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक) के फार्मूले का भी ध्यान रखेगी। इसीलिए सपा अध्यक्ष पीडीए का विस्तार करने में लगे हैं।