आगरा. ताजमहल की सुरक्षा से एक बार फिर खिलवाड़ का मामला सामने आया है. यहां प्रतिबंधित क्षेत्र में एक चीनी पर्यटक ने ड्रोन उड़ाया. आनन फानन में पुलिस ने चीनी पर्यटक को ड्रोन के साथ हिरासत में ले लिया. लेकिन इस घटना ने एक बार फिर ताज की सुरक्षा को लेकर पुलिस की लापरवाही उजागर कर दी.
जानकारी के अनुसार चीनी पर्यटक ने प्रतिबंधित क्षेत्र मेहताब बाग में ये ड्रोन उड़ाया. काफी देर ड्रोन उड़ाने के बाद जब सूचना पुलिस प्रशासन को लगी तो आनन-फानन में उसे हिरासत में ले लिया गया. पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है.