मुरादाबाद बिलारी सीएचसी में प्रतिदिन होगा बच्चों का टीकाकरण

Update: 2019-04-15 13:19 GMT

बिलारी। नगर के शाहाबाद रोड पर स्थित 30 शैया अस्पताल पूर्ण रूप से वातानुकूलित हो गया है। इसके अलावा सीएचसी परिसर में रोगियों को कम्प्यूटराइज्ड पर्चे बन रहे हैं और महिला अस्पताल में लेबर रूम, स्टाफ रूम आदि वार्डों में ए सी लग चुके हैं। साथ ही अस्पताल को दो वैक्यूम क्लीनर मशीनें मिल चुकी हैं। जिससे अस्पताल को इलेक्ट्रॉनिक वेक्यूम क्लीनर मशीन से सफाई कर्मियों को कम मेहनत में ज्यादा सफाई करने का मौका मिला है। इसके अलावा अस्पताल में सप्ताह में दो दिन एक वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण होता था। अब एक वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण प्रतिदिन किया जाएगा। बताया कि एक वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण छः बार होता है। बताते चलें कि महिला एवं बाल विकास समिति के सदस्य बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने बिलारी क्षेत्र के लिए काफी योगदान देते हैं। उन्हीं के प्रयासों से बिलारी सीएचसी पूरी तरह से हाईटेक हो चुका है। चाहे अस्पताल के रोगियों के कंप्यूटराइज पर्चे हो, केएमसी वार्ड या वेक्यूम क्लीनर मशीने हो या अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे व एसी आदि सम्मिलित हैं। बिलारी सीएचसी जनपद में एकमात्र पहला सीएचसी है, जो पूरी तरह हाईटेक हो चुका है। इसके अलावा चिकित्सा अधीक्षक डॉ संदीप गुप्ता ने सीएचसी में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News