प्रतापगढ़ : सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेज ने लात और जूतों से जमकर धुनाई की.

Update: 2019-02-28 02:30 GMT

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतापगढ़ में बुधवार को आयोजित सभा में काला झंडा दिखाने जा रहे सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेज ने लात और जूतों से जमकर धुनाई की. वहीं शातिर सपाइयों ने पुलिस की मिलभगत से खुद को कराया गिरफ्तार. नगर कोतवाली में पुलिसकर्मियों के साथ सेल्फी खिंचवाने के बाद सपा कार्यकर्ता रिहा हुए. सपा के जिला अध्यक्ष रामसिंह पटेल ने आरोप लगाया है कि सपा-बसपा गठबन्धन की बौखलाहट में प्रदेश सरकार ने सपाइयों का उत्पीड़न किया है.

सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को प्रतापगढ़ के दौरे पर थे. सीएम योगी लगभग दो बजकर 15 मिनट पर हेलिकाप्टर से पुलिस लाइन मैदान पहुंचे, वहां से कार के द्वारा वे जीआईसी मैदान पहुंचे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज समेत 63 परियोजनों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. ये सभी परियोजनाएं करोड़ों रुपए की हैं.

इस दौरान भाजपा के तमाम नेताओं, विधायकों, मंत्रियों ने सीएम योगी को फूल देकर उनका भव्य स्वागत किया. वहीं मेडिकल कालेज का शिलान्यास करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज बनाना एक बड़ी चुनौती थी. यह दो साल मे बनकर तैयार हो जाएगा.

प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज बनाने से हजारों लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा के साथ हजारों लोगों को इससे रोजगार भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार की ही देन है कि प्रतापगढ़ में भी अब कुछ दिनों में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जाएगा.

Similar News