KGMU: स्टाफ टॉयलेट इस्तेमाल करने पर ,कैंसर मरीज पर बरसाए थप्पड़

Update: 2019-02-21 12:45 GMT

लखनऊ । केजीएमयू में गु्रुवार को एक तरफ मंत्री जी डॉक्‍टरों को शिष्टाचार का पाठ पढ़ा रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ मरीज और तीमारदार पीटे जा रहे थे। यह हाल तब है जब खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मरीजों के साथ अभद्रता न करने की बात कही है। ताजा मामला केजीएमयू में कैंसर पीडि़ता और उसके पुत्र को पीटने का है। उनकी खता बस इतनी थी की उन्होंने स्टाफ शौचालय का प्रयोग किया था।

राजधानी लखनऊ के मेडिकल काॅलेज में कर्मचारियों की गुंडागर्दी रुकने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को कैंसर पीड़ित महिला व उसके पुत्र को कर्मचारियों ने बुरी तरह से पीटा। कैंसर पीडि़त मरीज के चल न पाने के कारण तीमारदार ने उसे स्टाफ शौचालय का प्रयोग किया। इस पर वहां मौजूद कर्मचारियों ने पहले तो महिला और उसके पुत्र के साथ अभद्रता की। इस पर पीडि़तों ने विरोध किया तो 10 से 15 कर्मचारियों ने महिला पेसेंट व उसके पुत्र की बुरी तरह से पिटाई कर दी। इस मामले में केजीएमयू के प्रवक्तॉ डॉ सुधीर सिंह कहना है कि पुरुष तीमारदार महिला शौचालय इस्तेमाल कर रहे थे, इसलिए कर्मचारियों ने उन्हें रोका और हाथापाई हो गई। कैंसर पीडि़त महिला मरीज के साथ मारपीट की सूचना नहीं है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। 

Similar News