उर्जित पटेल के इस्तीफे का कारण पता करना जरूरी : रघुराम राजन

Update: 2018-12-10 13:21 GMT

आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के पीछे उन्होंने निजी कारणों को जिम्मेदार बताया है. लेकिन उनके इस्तीफे को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि आरबीआई और सरकार के बीच काफी लंबे समय से तनातनी चल रही थी. ऐसे में उनके इस्तीफे को विरोध के तौर पर देखना चाहिए. उर्जित पटेल ने क्यों पद छोड़ा इसका पता लगाना जरूरी है.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि उनका इस्तीफा देना अर्थव्यवस्था, सरकार और आरबीआई के लिए अच्छा नहीं है. मेरी राय है कि पीएम मोदी को उनसे बुलाकर पूछना चाहिए. उन्हें नई सरकार के बन जाने तक इस पद पर बने रहना चाहिए.

पीएम मोदी ने कहा कि आरबीआई में उर्जित पटेल की कमी खलेगी. उर्जित पटेल ने वित्तीय स्थिरता बहाल की है. पटेल ने बैंकों की अराजकता को अनुशासन में बदला है.

मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, डॉ उर्जित पटेल अपने काम में बेहद पेशवर थे. वो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में लगभग 6 साल से उप गवर्नर और गवर्नर के रूप में रहे हैं. उन्होंने अपने पीछे एक महान विरासत छोड़ दी है. हमें उनकी कमी खलेगी

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम का कहना है कि मैं उर्जित पटेल के इस्तीफे से दुखी नहीं हैरान हूं. पटेल को अपना इस्तीफा 19 नवंबर को ही दे देना चाहिए था. अगली बैठक से पहले इस्तीफा देना बेहतर रहा.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा है कि उर्जित पटेल के इस्तीफे को लेकर सभी विपक्षी पार्टी राष्ट्रपति से मिलेंगें. इसपर विपक्षी पार्टी बातचीत कर फैसला लेंगे-

Similar News