11000 एलटी लाइन का तार टूटकर गिरने से दो भैंसे झुलस कर मरगई

Update: 2018-12-07 13:13 GMT

ईसानगर खीरी।

धौरहरा पॉवर हाउस पर तैनात बिजली कर्मचारियों की लापरवाही क्षेत्र के एक किसान पर उस समय भारी पड़ गई जब उसके घर के बाहर निकली जर्जर 11000 एलटी लाइन का तार टूटकर घर के बाहर बंधे लगभग एक लाख रुपये के भैसों पर गिर गई।इस दौरान बिजली सप्लाई चालू होने से जबतक ग्रामीण कुछ कर पाते उससे पहले ही दोनों भैंसे पल भर में ही झुलस कर मर गये।

धौरहरा क्षेत्र के पीलीभीत बस्ती मार्ग पर स्थित ग्राम शेरपुर मजरा भटपुरवा खुर्द निवासी मुन्ना कुरैसी के घर के बाहर बंधे भैसों पर दोपहर में अचानक जर्जर तारों के सहारे बंधी 11000 एलटी लाइन टूटकर गिर गई।जिसमें बिजली सप्लाई चालू होने के कारण लगभग एक लाख कीमत के एक जोड़ी भैसा उसकी चपेट में आकर झुलस गये।इस दौरान ग्रामीणों ने जब बिजली विभाग के क्षेत्रीय लाइनमैन प्रमोद को फ़ोन करके सूचना दी गई तो उसने वहाँ तत्काल जाना मुनासिब नहीं समझा।इस बाबत जब धौरहरा में तैनात जेई सतेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए उल्टे ही पीड़ित को इधर उधर की बातें बताकर टरका दिया।

Similar News