जे एल एम इण्टर कालेज में राष्ट्रीय ध्वज दिवस मनाया गया

Update: 2018-12-07 13:08 GMT

मुरादाबाद कुन्दरकी :

आज जे एल एम इण्टर कालेज कुन्दरकी मुरादाबाद में राष्ट्रीय ध्वज दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मुहम्मद इरफान, अध्यापकगण व छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

प्रधानाचार्य मुहम्मद इरफान ने कहा कि प्रत्येक राष्ट्र का अपना एक ध्वज होता है जो स्वतंत्र देश होने की निशानी है। भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को इसके वर्तमान स्वरूप में 22 जुलाई 1947 ई• को आयोजित भारतीय संविधान सभा की बैठक के दौरान अपनाया गया था। शिक्षक तसलीम खान ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा में तीन रंगों की क्षैतिज पट्टियाँ हैं, सबसे ऊपर केसरिया, बीच में सफेद और नीचे गहर हरे रंग की पट्टी होती है और यह तीनों समानुपात में होती हैं। ध्वज की चौड़ाई का अनुपात इसकी लंबाई के साथ 2 और 3 का अनुपात होता है। सफेद पट्टी के बीच में गहरे नीले रंग का एक चक्र होता है। जिसमें 24 तीलियाँ होती हैं।

इस अवसर पर शिक्षक अकबर अली, मुजाहिद हुसैन, रफत अली खान, निशात जहाँ, मोबीन अख्तर, अब्दुल ख़ालिक, मुहम्मद रिज़वान, इमरान अली, महबूब अली, नूरूल इस्लाम, हुमा अन्जुम, समीना बानो, रानी, शाहीन आदि उपस्थित रहे।..... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News