नाम बदलने से विकास होता तो जनता का नाम बदलकर राम रख दो, रामराज्य आ जाएगा

Update: 2018-11-15 11:55 GMT

गुजरात के पटेलों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने यूपी की योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर शहरों, जिलों व मंडलों के नाम बदलने से ही विकास होता है तो देश के 125 करोड़ लोगों का नाम बदलकर राम रख दो, रामराज्य आ जाएगा।

हार्दिक पटेल लखनऊ में थे जहां पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि अगले दो महीने में हम यूपी में किसानों व युवाओं के मुद्दे पर बाराबंकी, ललितपुर व सीतापुर में जनसभा करेंगे और लोकसभा चुनाव के पहले वाराणसी में एक महारैली करेंगे।

वहीं, 2019 में हार्दिक ने चुनाव लड़ने की संभावना से इंकार किया और कहा कि मैं जब भी राजनीति में आऊंगा तो जनता की समस्याओं के समाधान की लिस्ट के साथ आऊंगा।

अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर हार्दिक ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार व वर्तमान सरकार के कुल मिलाकर 10 साल के कार्यकाल में राम मंदिर मुद्दे का कोई समाधान नहीं निकला। राम मंदिर मुद्दे पर जनता को गुमराह करना ठीक नहीं। राम मंदिर जितना महत्वपूर्ण है उतना ही महत्वपूर्ण युवाओं व किसानों का मुद्दा है।

हार्दिक ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में संस्थान कमजोर हुए हैं। आरबीआई और सीबीआई के मुद्दे पर जनता को सवाल पूछने चाहिए।


Similar News