लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने कसी कमर, बैठक में आलाकमान के निर्देशों से कार्यकर्ताओं को कराया रु ब रु

Update: 2018-11-10 13:03 GMT

आनन्द प्रकाश गुप्ता

बहराइच । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने अपना-अपना ताना बाना बुनना शुरू कर दिया है । समाजवादी पार्टी भी आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। पार्टी पधिकारियों ने मिशन 2019 को लेकर अपनी तैयारी की रणनीति बनानी शुरू कर दिया है। शनिवार को नानपारा बाई पास स्थित सपा के जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई बैठक में मिशन 2019 की सफलता को लेकर मंथन किया। संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर जोर दिया। बैठक में सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव ने विशेष रूप से 03 नवम्बर को प्रदेश मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा समस्त जिलाध्यक्षों एवं महासचिवों को बैठक में प्राप्त अतिमहत्वपूर्ण दिशा निर्देशों से सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता एक मिशन बनाकर पहले मतदाताओं की संख्या बढ़ाएं और आसन्न लोकसभा के आम चुनावों में समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट डलवाएं । जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों तथा असफलताओं को उजागर कर आम जनमानस पर हो रहे अत्याचार व अन्याय के विरुद्ध लड़ाई लड़ने का कार्य करें । इसके आगे उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी जनता के बीच पहुँचकर उनके सुख दुख में शामिल हों और एक जुट होकर 2019 के लक्ष्य का सफलता का मार्ग आसान करें । बैठक को पूर्व विधायक रामतेज यादव,शब्बीर बाल्मीकि,जिला महासचिव जफर उल्ला खां,छात्र सभा जिलाध्यक्ष नंदेश्वर नन्द यादव,अधिवक्ता सभा के डॉक्टर राजेश तिवारी,मजदूर सभा के महादेव प्रसाद,सैनिक प्रकोष्ठ के सदानन्द शुक्ला,सत्य प्रकाश त्रिपाठी,राजेन्द्र मौर्य,प्रदीप यादव,यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह,रविन्द्र तिवारी,बाबू खान,डॉक्टर विकासदीप वर्मा,श्रीमती निशा शर्मा,नदीमुलहक तन्नू,आशा पाठक,सन्त कुमार पासी,अनवर खां वारसी,लक्ष्मी नारायण निशान ने भी सम्बोधित किया । इस दौरान मो0 अली,राम सुरेश यादव,नईम खां,सुनील निषाद,विजय यादव,आनन्द सिंह सेंगर सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Similar News