संभल : हाईवे पर हुई रोडवेज और बोलेरो की आमने-सामने की भिड़ंत में एसएसपी ने खुद उपचार में मदद की

Update: 2018-11-09 06:19 GMT

जनपद संभल में मुरादाबाद आगरा हाईवे पर नरोरा पुल के पास बोलेरो रोडवेज बस की आमने सामने की भिड़ंत में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना में 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना इतनी भयानक थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और उन में बैठे यात्री बुरी तरह घायल हो गए घटना की सूचना पाकर मौके पर 100 डायल पुलिस सेवा की गाड़ियां मौके पर पहुंची। सूचना पर संभल पुलिस अधीक्षक श्री यमुना प्रसाद भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। और घायलों को पुलिस के साथ मिलकर अस्पताल लाने में भरपूर मदद की पुलिस अधीक्षक श्री यमुना प्रसाद घायलों की मदद में पूरी तरह लग रहे। इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने दुर्घटना में घायल सभी यात्रियों को अस्पताल पहुंचा दिया है। और घटनास्थल पर भी भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। पुलिस अधीक्षक श्री यमुना प्रसाद ने बताया की प्रथम दृष्टया कोहरे के कारण घटना हुई लगती है। बाद में पुलिस अधीक्षक श्री यमुना प्रसाद अस्पताल पहुंचे और घायलों से उनका हाल जाना और मृतकों के परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट की... रिपोर्ट वारिस पाशा

Similar News