राजकीय सम्मान के साथ निकाली जाएगी गोपालदास 'नीरज' की अंतिम यात्रा

Update: 2018-07-20 04:20 GMT

पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित मशहूर कवि और गीतकार गोपालदास 'नीरज' के निधन पर दुख प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी अंतिम यात्रा राजकीय सम्मान के साथ निकाली जाएगी. मुख्यमंत्री ने इसके लिए निर्देश दिए हैं.

बता दें 'नीरज' के पार्थिव शरीर को शनिवार सुबह आगरा ले जाया जाएगा. वहां उनके चाहने वाले उनका अंतिम दर्शन करेंगे. इसके बाद पार्थिव शरीर को दोपहर बाद अलीगढ़ ले जाया जाएगा, जहां उनकी देह दान की जाएगी. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार होगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी ऐलान किया कि यूपी सरकार की ओर से 'नीरज' की याद में हर वर्ष प्रदेश के पांच नवोदित कवियों को एक-एक लाख रुपये के नकद पुरस्कार, अंगवस्त्र और सम्मान पत्र दिए जाएंगे.

इससे पहले 'नीरज' के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, 'प्रख्यात कवि श्री गोपाल दास 'नीरज' जी के निधन पर गहरा दुख हुआ. नीरज जी ने अपनी काव्य रचनाओं से हिन्दी साहित्य को समृद्ध किया. उन्हें भावनाओं और अनुभूतियों को व्यक्त करने में दक्षता हासिल थी. हिन्दी फिल्मों के लिए नीरज जी द्वारा लिखे गए गीत आज भी लोकप्रिय हैं.

नीरज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, 'गोपाल दास नीरज के निधन से साहित्य जगत को हानि हुई उसकी भरपाई होना कठिन है.'

गौरतलब है कि गुरुवार शाम 7.50 बजे नीरज ने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली. वे 93 साल के थे. नीरज के निधन पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति से लेकर तमाम बड़ी हस्तियों ने दुख प्रकट किया. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर नीरज को श्रद्धांजलि दी.

Similar News