इलाहाबाद : धूमनगंज थाना क्षेत्र के कबीर रोड स्थित शुक्ला अमूल पार्लर पर मंगलवार की सुबह कुछ युवकों ने बमबाजी कर दी। इससे वहां खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की लेकिन बमबाजी करने वालों का कुछ पता नहीं चला। पुलिस का कहना है कि अराजकतत्वों ने घटना को अंजाम दिया है। इसी तरह ट्रांसपोर्टर निखिल चतुर्वेदी के मकान पर भी कुछ लोगों ने बमबाजी की। इससे पहले एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे पर भी बम मारकर उसे तोड़ दिया। धूमनगंज पुलिस का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। बमबाजों का मकसद दहशत फैलाना है। जल्द ही उन्हें चिंहित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।