अखिलेश को पार्टी और परिवार का साथ मिले तो खुद कर सकते हैं विरोधियों पर सर्जिकल स्ट्राइक
हाल में हुए एक सर्वे में जब जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच लोकप्रियता आंकी गई तो अखिलेश अपने पिता मुलायम और चाचा शिवपाल पर भारी अंतर से भारी पड़े। 67 प्रतिशत लोगों ने मुलायम की जगह उन्हें यूपी के सीएम पद पर देखने की इच्छा जताई तो 78 प्रतिशत से ज्यादा जनता ने शिवपाल की तुलना में उन्हें कहीं ज्यादा लोकप्रिय बताया।
इस सर्वे का विश्लेषण करें तो अगर अखिलेश को अपने परिवार और पार्टी का भरपूर साथ मिले तो वह भाजपा और मोदी लहर की सर्जिकल स्ट्राइक कर सकते हैं। मगर जिस ढंग से लोग एक के बाद एक दांव खेलकर अखिलेश को चित करने में जुट हैं, उससे अखिलेश की सियासी राह में बाधा पड़ रही। यही वजह है कि पहली बार अखिलेश ने इटावा में हताशा भरा बयान दिया।