जम्मू-कश्मीर में सेना के कैंप पर एक बार फिर आतंकी हमला होने की खबर मिली है. इस बार आतंकियों का निशाना हंदवाड़ा में 30 राष्ट्रीय राइफल कैंप बना.
बुधवार सुबह करीबन छह बजकर 12 मिनट पर आतंकियों ने हंदवाड़ा के लंगेट में आर्मी कैंप के बाहर गोलीबारी शुरू कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक सेना और आतंकियों के बीच आधे घंटे तक गोलीबारी जारी रही और फिर आतंकवादी भाग गए.
पहले उरी, फिर बारामूला और अब हंदवाड़ा में आतंकी हमला किया गया है. फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है.