इटावा : मृदा जीर्णोद्धार एवं उत्पादकता वृद्धि परियोजना के अर्न्तगत वृहद किसान मेला, कृषि गोष्ठी, को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष पी. सी. एफ. आदित्य यादव ने कहा कि कृषक बन्धु अपनी कृषि में फसल चक्र अपना कर अपनी उत्पादकता को बढा सकते है। उन्होने कहा कि इफ्को द्वारा कृषकों के लिये संचालित योजनाओं में अच्छे बीज तथा सस्ते मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने के साथ-साथ बीमा का भी प्राविधान है, जिसका लाभ कृषकों को होने वाली दुर्घटना आदि के उपरान्त प्राप्त होता है। उन्होने कहा कि इफ्को कृषकों के विकास के लिये सतत् प्रयासरत रहती है, जिससे उनकी आय में बढोत्तरी हो और वह प्रदेश/देश के विकास में सहभागी बन सकें।
गोष्ठी में महाप्रबन्धक इफ्को श्री योगेन्द्र कुमार, इफ्को डायरेक्टर श्री शीशपाल सिंह व श्री राजकुमार त्रिपाठी, प्रबन्ध निदेशक इफ्को डा. उदयशंकर अवस्थी ने भी कृषकों को कम लागत में अधिक उत्पादकता प्राप्त करने हेतु विस्तार पूर्व जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन प्रबन्धक के. के. डी. सी. श्री लक्ष्मीपति वर्मा ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा दी गई प्रस्तुति की सराहना करते हुए मा. मंत्री जी ने विद्यालयों के 11-11 हजार रूपये पुरूस्कार स्वरूप प्रदान किये। गोष्ठी में सपा जिलाध्यक्ष श्री अशोक यादव, महामंत्री श्री कृष्णमुरारी गुप्ता, विधायक सदर श्री रघुराज शाक्य, विधायिका भरथना श्रीमती सुखदेवी वर्मा, जिलाधिकारी इटावा श्री शमीम अहमद खॉ, बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एन. कुलान्चि, मुख्य विकास अधिकारी श्री पी. के. श्रीवास्तव सहित गणमान्य नागरिक व भारी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।