मुख्य सचिव 29 को गोरखपुर में मण्डलीय कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे
राज्य मुख्यालय। मुख्य सचिव राहुल भटनागर गुरुवार 29 सितम्बर को गोरखपुर में मण्डलीय कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वे वहां के बीआरडी मेडिकल कॉलेज एवं स्थानीय पुलिस थानों का निरीक्षण भी करेंगे। बाद में वे जनप्रतिनिधियों व आम जनता से भेंट भी करेंगे। सरकार प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य सचिव थानों के निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों से भी सीधा संवाद करेंगे।