राजधानी लखनऊ में रविवार को ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन के कार्यक्रम में सीएम अखिलेश यादव ने दावा किया कि सपा की दोबारा सरकार बनीं तो यूपी सबसे आगे होगा. हमे सिर्फ योजनाओं के प्रचार प्रसार पर ध्यान देने की जरूरत है.
सीएम ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज में जागरुकता नहीं आएगी. जागरुकता से ही समाज में तरक्की होती है. वहीं अखिलेश ने कहा पहले लोग अखबार पर ध्यान देते थे. लेकिन अब लोग टीवी की ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं.
सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि सूचना और संचार आज बड़ी ताकत बन गया है.चाहे पत्रकार हो चाहे सरकार, जिसके पर सूचना हो वो ताकतवर होता है. सीएम ने आरोप लगाया कि आज के वक्त में कई अखबार सिर्फ चंद अफसरों के लिए खबर छापते हैं.