सपा में टिकटों पर हो सकता है घमासान

Update: 2016-09-24 02:03 GMT
सपा में झगड़े की शुरुआत उस समय हुई है जब सभी राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे हैं। चुनावी तैयारियों में सपा भी पीछे नहीं थी। हारी हुई सीटों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए छह महीने पहले ही प्रक्रिया शुरू हो गई थी।

एक कमेटी बनाकर हारी हुई सीटों पर दावेदारों के पैनल बनाकर पार्टी नेतृत्व को सौंप दिए गए थे। सपा 160 से ज्यादा हारी हुई सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। करीब एक दर्जन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान बाकी है। इन सीटों के उम्मीदवार तय है लेकिन पार्टी में चल रहे विवाद के चलते घोषणा नहीं हो पा रही है।

सपा पूर्व घोषित प्रत्याशियों में लगभग 50-60 को बदलना चाहती है। इसके संकेत पार्टी दे चुकी है। मंडल प्रभारियों की रिपोर्ट और सर्वे का इनपुट मिल चुका है। प्रत्याशियों में बदलाव को लेकर अखिलेश और शिवपाल की राय जुदा-जुदा है।

वे अलग-अलग उम्मीदवारों के पैरोकार हैं। इसी कारण पार्टी उन्हें बदलने का फैसला नहीं ले पा रही है। माना जा रही है कि अखिलेश व शिवपाल में टिकटों के बंटवारे में फिर विवाद बढ़ सकता है।

बागी विधायकों वाली सीट पर नए उम्मीदवार चुनने की चुनौती


Similar News