आजम खां, बोले- 'अखिलेश के फैसले सही, अमर चोर हैं'

Update: 2016-09-15 10:17 GMT
लखनऊ:  झगड़े का दायरा अब बढ़ता ही जा रहा है. यादव परिवार के झगड़े में अब  सपा के राष्ट्रीय महासचिव आज़म खान भी कूद पड़े हैं. आज़म खान ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए अमर सिंह पर निशाना साधा और उन्हें चोर तक कह डाला. आज़म खान ने कहा, ''जब मुख्यमंत्री ने किसी का नाम नहीं लिया तो चोर ख़ुद से क्यूं बोल पड़ा. चोर की दाढ़ी में तिनका क्यूं है. वो सफाई क्यूं दे रहे हैं.'' आज़म खान ने कहा कि मुख्यमंत्री ज़िम्मेदार पद पर हैं वो जो कह रहे हैं सही कह रहे हैं. आज़म खान ने कहा कि ये अंदेशा तो पहले से ही था. इसी वजह से हमने भरपूर मुखालफत की थीं, ऐसे लोगों की जिनका इतिहास बहुत काला रहा है. जिनका पेशा ही यही है. रिकोर्डिंग करो फिर ब्लैकमेल करो.

Similar News