पैरालंपिक्स में कांस्य पदक जीतने वाले वरूण को यूपी सरकार देगी एक करोड़

Update: 2016-09-13 08:52 GMT

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रियो पैरालंपिक्स में हाई जंप में कांस्य पदक जीतने वाले वरूण भाटी को एक करोड रूपये का नकद पुरस्कार देने का आज ऐलान किया.

सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने भाटी को बधाई दी और एक करोड रूपये के नकद पुरस्कार का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण की बदौलत वरूण भाटी ने गजब का प्रदर्शन किया है और देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है.

अखिलेश ने कहा कि भाटी की उपलब्धि दिव्यांगों के लिए प्रोत्साहन का काम करेगी. भाटी ग्रेटर नोएडा के जमालपुर गांव के रहने वाले हैं.

Similar News