यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने बकरीद पर एक और धमाका कर दिया। दीपक सिंघल को मुख्य सचिव के पद से हटाकर राहुल भटनागर को नया चीफ सेक्रेट्री नियुक्त किया गया है। दीपक सिंघल को अभी नवीन तैनाती नहीं मिली है वह प्रतीक्षा सूची में हैं। मुख्य सचिव अालोक रंजन के रिटायर होने के बाद 1982 बैच के आईएएस अफसर दीपक सिंघल को जुलाई में मुख्य सचिव का पद दिया गया था। सिंघल को इस पद पर रहते हुए दो महीने ही हुए थे। बता दें कि वह प्रमुख सचिव गृह के पद पर दो महीने ही टिक पाए थे।
दीपक सिंघल को शिवपाल यादव का करीबी माना जाता है। बता दें कि सिंघल अपने से 18 वरिष्ठ आईएएस अफसरों को पीछे छोड़कर मुख्य सचिव बनने में सफल रहे थे। राहुल भटनागर वित्त आयुक्त एवं प्रमुख सचिव वित्त, संस्थागत वित्त एवं चीनी उद्योग तथा गन्ना विकास विभाग तथा अपर स्थानिक आयुक्त उत्तर प्रदेश के पद पर तैनात थे।
दीपक सिंघल को शिवपाल यादव का करीबी माना जाता है। बता दें कि सिंघल अपने से 18 वरिष्ठ आईएएस अफसरों को पीछे छोड़कर मुख्य सचिव बनने में सफल रहे थे। राहुल भटनागर वित्त आयुक्त एवं प्रमुख सचिव वित्त, संस्थागत वित्त एवं चीनी उद्योग तथा गन्ना विकास विभाग तथा अपर स्थानिक आयुक्त उत्तर प्रदेश के पद पर तैनात थे।