बाल मेले में बच्चों की मुस्कान बनी उत्सव की पहचान - केशव कुमार चौधरी ने गुब्बारा उड़ाकर किया शुभारंभ

Update: 2026-01-08 13:10 GMT


आनन्द गुप्ता /अनवार खाँ मोनू

गाजियाबाद।

श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, गाजियाबाद में बुधवार को आयोजित बाल मेला बच्चों के उत्साह, रंग-बिरंगे कार्यक्रमों और रचनात्मक गतिविधियों से सराबोर रहा। विद्यालय प्रांगण में सुबह से ही मेले का माहौल उत्सव में बदल गया, जहाँ छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, खेलकूद और मनोरंजक प्रतियोगिताओं के माध्यम से समां बांध दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री केशव कुमार चौधरी (आई.पी.एस.), अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय), कमिश्नरेट गाजियाबाद रहे। उन्होंने गुब्बारा उड़ाकर बाल मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ खेल, कला और सांस्कृतिक गतिविधियाँ बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और अनुशासन का विकास करती हैं।

मेले में टंबोला, फन गेम्स, विभिन्न स्टॉलों और रचनात्मक गतिविधियों ने छात्राओं को विशेष रूप से आकर्षित किया। बच्चों ने पूरे जोश और उमंग के साथ सभी कार्यक्रमों में भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों ने आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बाल मेला बच्चों को टीमवर्क और सामाजिक व्यवहार सीखने का बेहतरीन मंच प्रदान करता है।

अभिभावकों की भी अच्छी उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की। पूरे आयोजन के दौरान विद्यालय परिसर में अनुशासन और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था रही।

कुल मिलाकर, यह बाल मेला बच्चों के लिए यादगार अनुभव बन गया—जहाँ सीख, आनंद और संस्कार एक साथ नजर आए।

Similar News