जदयू की शहाबुद्दीन को चेतावनी, हम ऐसा इंजेक्शन देते हैं जिससे दर्द भी नहीं होता
राजद नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को लेकर राजनीति तेज हो गई है. जदयू ने पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को चेताया है.जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने शहाबुद्दीन को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें सरकार के इकबाल का एहसास कराएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के इंजेक्शन से दर्द भी नहीं होता है.नीरज ने मोहम्मद शहाबुद्दीन के बयान को लोकतंत्र के लिए चिंताजनक बताया. उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन का ट्रैक रिकॉर्ड साधु संत वाला नहीं है. 13 साल जेल में रहने वाला व्यक्ति राजनितिक ज्ञान दे रहा है. नीतीश कुमार गैर बीजेपी मोर्चा के नायक हैं.
गौरतलब है कि जेल से रिहा होने के बाद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन ने लालू यादव को अपना नेता बताने के साथ नीतीश कुमार को परिस्थिति का सीएम बताया था.
जदयू नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने भी शनिवार को शहाबुद्दीन के इस बयान से पल्ला झाड़ते हुए इसे उनका व्यक्तिगत बयान के साथ नीतीश को सर्वमान्य सीएम बताया था.