अनुप्रिया पटेल के काफिले पर सपाईयों ने किया पथराव

Update: 2016-09-11 11:00 GMT
प्रतापगढ़-केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के काफिले पर हमला,सपाईयों ने अनुप्रिया पटेल की गाड़ी पर किया पथराव, अपना दल विधायक आरके वर्मा की सपाईयों से मारपीट सपाईयों ने विधायक आरके वर्मा और कार्यकर्ताओं को पीटा, सपाईयों पर कार्रवाई की मांग पर अपना दल के लोग धरने पर रानीगंज पावर हाउस पर धरने पर बैठे विधायक हमले के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का बयान-मेरे विधायक को पीटने की रची गई साजिश प्रोटोकाल के बाद भी नहीं मिली कड़ी सुरक्षा यूपी में आम महिलाओं का क्या होता होगा आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक रहूंगी धरने पर-अनुप्रिया

Similar News