अखिलेश सरकार की पेंशन स्कीम की ब्रांड अम्बेसडर बनी विद्या बालन, साड़ी पर मचा बवाल

Update: 2016-09-11 07:46 GMT
नई दिल्ली: अभिनेत्री विद्या बालन को अखिलेश सरकार ने समाजवादी पेंशन योजना की ब्रांड अम्बेसडर बनाया है। वहीं  विद्या की साड़ी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि सरकारी विज्ञापन में विद्या ने समाजवादी पार्टी के रंग की साड़ी पहनी है जो हरे और लाल रंग की है और सपा सरकारी पैसे से पार्टी का प्रचार कर रही है। यूपी के सीएम अखिलेश यादव की दलील थी कि सपा सरकार ने काम तो कई किए लेकिन प्रचार में पीछे रही।

विद्या को लोग पहचानते हैं इस बहाने उनकी सरकार के कामों को भी लोग जानेगें की ये काम कौन कर रहा है। हालांकि विपक्ष के लगाए आरोपों पर सपा सरकार के मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि कोई भी किसी भी रंग साड़ी पहन सकता है, इसमें होल-हल्ला करने की क्या बात है। उन्होंने कहा कि स्कीम अगर सपा की है तो नाम भी तो पार्टी का ही होगा।

Similar News